Organization Structure

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में निम्नानुसार पदो के प्रावधान है, जिन पर राज्य सरकार अधिकतम तीन वर्ष के लिये अथवा मनोनयन वापस लेने तक जो भी शीघत्रर हो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन करती है। 1. अध्यक्ष 2. उपाध्यक्ष 3. पाँच सदस्य (जिनमें से कम से कम एक महिला सदस्य) । अध्यक्ष को राज्य सरकार द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। इनके अतिरिक्त उपाध्यक्ष व चार सदस्य मनोनीत किये गये है, जिन्हें प्रथम श्रेणी अधिकारी की सुविधाऐं दये होती है। 

: :
Website last update: 17/09/2023 01:08:25
You are visitor No :-