राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती - चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती - चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2018 का परिणाम दिनांक 07.09.2018 को घोषित किया गया। सभी 4957 चयनित को नियुक्ति पत्र दिनांक 10.09.2018 को प्रातः 8 बजे सूरज मैदान आर्दश नगर में वितरित किए जायेंगे। इस हेतु 11 काउन्टर लगाये गए है। चयनित व्यक्ति को काउन्टर की सही जानकारी हेतु दिनांक 07.09.2018 को घोषित सम्पुर्ण 4957 चयनितो की क्रम अनुसार व काउन्टर नम्बर अनूसार एक्सल की सुक्षम पी.डी. एफ फाईल तैयार कर डाली जा रही है जिससे चयनित को सूची क्रमांक वा काउन्टर नम्बर की सही जानकारी हो सके । आवेदक सूची में नाम तलाष करने हेतु अपने आवेदन प्रत्र प्राप्ति के नम्बर डालकर नाम, क्रम संख्या व काउन्टर नम्बर तलाष कर सकते है ।