Phalodi Tour Program and Welcome of Chairman

श्री सत्यनारायण जी भूमलिया ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार माननीय उषा जी शर्मा से शासन सचिवालय में बैठकर वार्ता की
दिनांक 21.02.2023 को जयपुर प्रवास के दौरान आज राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य राजस्थान सरकार माननीय श्री सत्यनारायण जी भूमलिया ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार माननीय उषा जी शर्मा से शासन सचिवालय में बैठकर वार्ता की और राजस्थान के वाल्मीकि समाज की समस्याओं से अवगत कराया। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के द्वारा 30000 सफाई कर्मचारी आगामी भर्ती की घोषणा के बारे में विस्तृत जानकारी ली व भर्ती में लागू नियम कानून की जानकारी ली वहीं नगर निगम पालिकाओं में सफाई कर्मियों को जमादार के पदों पर लगाने के आदेश डीएलबी द्वारा कराएं।