Vice Chairman of Safai Karamchari Commission in Jalore

ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष जैदिया का सिंघाना ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने पर आभार जताया
10 जनवरी को प्रदेश सरकार के बजट घोषणा में सिंघाना ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों में खुषी का माहौल बना हुआ है। सिंघाना सरपंच विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक षिष्टमंडल सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री किषनलाल जैदिया से मुलाकात कर ग्रामीणों ने उनका साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।