Menu

MNIT FACULTY RESIDENCY SEC-26, PRATAP NAGAR, JAIPUR (PHASE-2)

   

ऑनलाइन स्कीम्स रजिस्ट्रेशन में अप्लाई कैसे करें स्टेप बाई स्टेप वीडियो प्रोसेस 

   

MNIT FACULTY RESIDENCY BOOKLET  

LINK FOR REGISTRATION

A) MNIT में सेवारत एवं सेवानिवृत शिक्षको (FACULTY), MNIT के सेवारत एवं सेवानिवृत अन्य अधिकारियों भी MNIT FACULTY RESIDENCY योजना के लिए पात्र होगे । एवं MNIT FACULTY RESIDENCY योजना के प्रथम फेज में 20 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर चुके शिक्षको (FACULTY) का अधिकार आरक्षित रहेगा।

(B) MNIT FACULTY RESIDENCY के लिए निम्मलिखित भी पात्र होगे:-
(i) केन्द्र सरकार के महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के सेवारत शिक्षको / Faculty Members
(ii) राज्य सरकार के महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के सेवारत शिक्षको / Faculty Members
(iii) केन्द्र तथा राज्य सरकार के Skill Development के महाविद्यालय एवं उच्च संस्थाओं के सेवारत शिक्षको / Faculty Members
शिक्षण
(iv) राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के विश्वविद्यालय के सेवारत शिक्षको / Faculty Members, मेडिकल कॉलेज के शिक्षको / डॉक्टर / Faculty Members,
इजीनियरिंग कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज, प्रशिक्षण कॉलेज के शिक्षको / Faculty Members इत्यादि ।

उपरोक्त के साथ ही आपसे निवेदन है की चालान के जरिये पेमेंट करने वाले Cheque No. /DD/NEFT/RTGS  के Reference No. भर कर चालान की तृतीय प्रति helpdesk.rhb@rajasthan.gov.in मेल पर अवश्य रूप से भेजें।

 

हेल्पलाइन नंबर:-(0141-2744688, 0141-2740009) (9461054291,9460254319) (प्रातः 9:30 से सायं 6.00 बजे तक) शनिवार/रविवार (प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक )

मार्केटिंग सेल हेल्पलाइन न. (9983131666, 8852000770), एवं समन्वयक अधिकारी श्री भारत भूषण जैन: (9828363615)  (प्रातः 9:30 से सायं 6.00 बजे कार्यालय समयानुसार)

आईटी सेल हेल्पलाइन नंबर:- (9461054292, 9461054319) (प्रातः 9:30 से सायं 6.00 बजे कार्यालय समयानुसार)