Menu

test

 

नमस्कार बहुत से साथी आने वाले दिनों में मंडल द्वारा जारी रिजर्वेशन लेटर के आधार पर पैसा जमा कराना प्रारंभ करेंगे मंडल में चार प्रकार से पैसा जमा करवाया जा सकता है
1. राजस्थान आवासन मंडल के कैश काउंटर पर जाकर सीधे ही आप द्वारा चेक या डीडी जमा करवाया जा सकता है चेक / डीडी जमा करवाने पर आपको सात दिवस बाद रसीद प्राप्त होगी कृपया रसीद प्राप्त होने के बाद उसकी एक फोटो प्रति आवश्यक रूप से सांगानेर स्थित कैश काउंटर के पास नागरिक सेवा केंद्र में आवश्यक रूप से जमा करावे एवं प्राप्ति रसीद जरूर प्राप्त करें।


2. आप सीधे ही मंडल की वेबसाइट से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं इस हेतु कृपया नीचे दी गई पीपीटी प्रेजेंटेशन का पीडीएफ जरूर देखें |


3. यदि आप बैंक के माध्यम से सीधे ही रिजर्वेशन लेटर में दिए गए बैंक के खाता में पैसा जमा करते हैं तो कृपया ऑफलाइन चालान में भी समस्त सूचना बैंक से प्राप्त यू टी आर नंबर इत्यादि भर के आवश्यक रूप से मंडल कार्यालय में ईमेल के माध्यम से आवश्यक रूप से भेज देवें, ऑफलाइन चालान नीचे संलग्न है


4. यदि आप लोन लेकर के किस्त चुका रहे हैं तो भी बिंदु संख्या 3 के अनुसार सूचना भर के आवश्यक रूप से मंडल कार्यालय में भेजें।

नोट -आप द्वारा जो पैसा जमा कराया जा रहा है उसकी सूचना ईमेल के माध्यम से भी दिए गए ई-मेल पर भेज सकते हैं जिसके सब्जेक्ट लाइन में यह अवश्य लिखें एसएस रेजिडेंसी फर्स्ट इंस्टॉलमेंट या जो भी इंस्टॉलमेंट ऑफ जमा करा रहे हैं के साथआपका नाम व मकान नंबर।

 
GENERAL INSTRUCTIONS FOR PAYMENT
PAYMENT THROUGH CHEQUE/DD/NEFT/RTGS (CHALLAN COPY)

आप मण्‍डल के केश काउंटर नम्‍बर 9, कार्यालय उप आवासन आयुक्‍त वृत प्रथम, राजस्‍थान आवासन मण्‍डल, सेक्‍टर 5, प्रताप सांगानेर, जयपुर में भी राशि जमा करा सकते है।

यदि आप सीधे ही बैंक में राशि स्‍थानान्‍तरित करवा रहे है तो कृपया संलग्‍न चालान में अपनी सूचना मय Cheque No. /DD/NEFT/RTGS  के Reference No. भर कर कृपया उक्‍त चालान की प्रति rejpr12.rhb@rajasthan.gov.in, rhbssresidency@gmail.com पर  आवश्‍यक रूप से भेजे।

Once You deposit payment kindly send your Receipt/Challan on given mails:

rejpr12.rhb@rajasthan.gov.in

rhbssresidency@gmail.com

: :
Website last update: 17/09/2023 01:08:25
You are visitor No :-