
प्राधिकरण द्वारा जालोरी गेट चैराहे पर भारी यातायात को देखते हुए यातायात विभाग के निर्देशानुसार इस चैराहे पर यातायात के सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु जालोरी गेट चैराहे का निर्माण करवाया गया है। जिस पर राशि रू. 50 लाख व्यय हुए हैं। इस चैराहे पर जोधपुर सेण्ड स्टोन की कलात्मक काॅपिंग एवं झरने के रूप में फाउण्टेन का निर्माण करवाया गया है।