- Home
- About JDA
- Town Planning
- Land Bank
- Citizen Service
- Projects
- Other Initiatives
- Notice Board
- Online Services
Open Air Theatre
कार्य का नाम :- स्मृति वन क्षेत्र में ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य
कार्य की लागत :- 335.00 लाख
कार्य का विवरण :-
गार्डन थियेटर का निर्माण ओ.टी.एस. के मुख्य गेट के पास किया गया है। गार्डन थियेटर की कुल क्षमता 500 व्यक्तियों की है तथा कार्य की कुल लागत 335.00 लाख रू है। सम्पूर्ण थियेटर गोलाकार बनाया गया है। थियेटर के चारो ओर सघन वृक्षारोपण किया जावेगा जिससे सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम हेतु प्राकृतिक वातावरण का आभास किया जा सके। इसके अतिरिक्त जे.एल.एन. मार्ग के किनारे पर भी देखने वाले के लिए गेलरी का निर्माण किया गया है। रात्रि में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। यह थियेटर पर्यावरण सुधार में जाग्रति पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
वर्तमान स्थिति :-
गार्डन थियेटर का लोर्कापण माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 20.10.2010 को किया जा चुका है
Tariff and condition for Open Air Theater