Sewerage Department
सीवरेज शाखा के बारे में :-
नगर निगम अजमेर के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने, हाउस सीवर कनेक्शन करने, सीवर लाइन का संचालन व संधारण करने व सीवर लाईन से आने वाले मलजल के शुद्धीकरण का कार्य किया जाता है |
अजमेर शहर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 450 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है एंव शहर में रीजनल चौराहे के पास स्थित 13 एमएलडी क्षमता व खानपुरा स्थित 20 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा चुका है |इसके अतरिक्त 40 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है | शाखा के प्रभारी अधिकारी श्रीमान ओमप्रकाश साहू अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम अजमेर है |
सीवरेज शाखा द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवांए
उपभोक्ता द्वारा नए घरेलू सीवर कनेक्शन के आवेदन हेतु निर्माण शाखा स्थित सीवरेज सेल में सम्पर्क करना होगा एंव प्राप्त आवेदन फॉर्म को भरकर निर्धारित सीवरेज कनेक्शन चार्ज के साथ जमा कराना होगा | उपभोक्ता द्वारा आवेंदन फॉर्म के साथ पानी के बिल व अन्य दस्तावेजों को जमा कराना होगा |
शहर के उपभोक्ताओं द्वारा सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु भी नगर निगम अजमेर के कमरा नंबर 116 में आवेदन किया जा सकता है, उपभोक्ताओ द्वारा आवेदन फार्म भरकर व ₹1000 रु प्रति ट्रिप के हिसाब से राशि जमा करानी होगी | इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं द्वारा प्राइवेट सेप्टिक टैंक खाली करने वालों से भी संपर्क किया जा सकता है जिसकी सूची सलंग्न है |
नगर निगम अजमेर द्वारा सीवरेज प्लांट से ट्रीटेड जल को बागवानी के उद्धेश्य से विक्रय किया जाता है| इच्छुक उपभोक्ता नगर निगम अजमेर के सीवरेज सेल में सम्पर्क कर निर्धारित चार्ज (12 रु /1000 ली. ) जमा करवाकर रीजनल चौराहा स्थित व खानपुरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से भरवा सकते है |
सीवरेज शाखा में उपलब्ध संसाधन :- Click Here
अधिसुचना, दिशानिर्देश व अधिनियम :-
उपभोक्ताओं द्वारा सीवर कनेक्शन नही लिए जाने पर निदेशक स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत पेनल्टी का प्रावधान है अधिसूचना सलंग्न CPHEEO द्वारा सीवरेज लाइन व सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम के संचालन, संधारण व प्रबंधन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गये है|
शिकायतों के निस्तारण :- Click Here
नगर निगम अजमेर सीवरेज विभाग द्वारा शहर के नागरिकों को सीवरेज से संबंधित सेवाए प्रदान करता है | सीवरेज से संबंधित शिकायतों का सही समय पर निस्तारण किया जाना सेवा का अभिन्न अंग है सीवर सेल द्वारा सीवर लाईन की मरम्मत करना, संचालन करना, सीवर मेनहॉल / प्रॉपर्टी चैम्बर ओवर फ्लो व मेनहॉल / प्रॉपर्टी चैम्बर कवर से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने का कार्य किया जाता है |
सीवरेज शाखा टीम:-
Sh. Om Prakash Sahu (Ex.En.) - Mob. No. 9414457154
Sh. Akhil Kumar Goyal (AEn) - Mob. No. 9001290595
Sh. Anil Mehra (JEn) - Mob. No. 9001290593
Sh. Ashok Dadhich (JEn) - Mob. No. 9461638248