.jpg)
Mrs. Kunti Deora
Mayor, Jodhpur Nagar Nigam (North)
राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत के विकसित साफ व हराभरा जोधपुर के सपने को साकार करने हेतु सबके सहयोग से शहर को साफ तथा हरा भरा बनाये। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय यथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करे। राज्य सरकार की सामाजिक योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पहली प्राथमिकता शहर की सफाई, सीवरेज, सड़क व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना होगा। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Shri Atul Prakash
Commissioner, Jodhpur Nagar Nigam (North)
जोधपुर की पहचान विश्व में सूर्य नगरी के रूप में प्रसिद्ध है । हमारा यह प्रयास है कि जोधपुर को सूर्य नगरी के साथ साथ स्वच्छ एवं हरित नगरी के रूप में भी जाना जाये । अपने उपलब्ध संसाधनो से जोधपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए जोधपुर नगर निगम प्रयासरत है, लेकिन इस प्रयास में जब तक जोधपुर के सभी सम्माननीय नागरिकों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक इस लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन है । अतः मेरा जोधपुर के सभी नागरिकों से निवेदन है की जोधपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए अपना सघन सहयोग प्रदान करें ।