History/City Profile

बयाना क्षेत्र में नगर पालिका का निर्माण सन् 1954 में हुआ था  इसके प्रथम अध्‍यक्ष श्री गोपाल राम भावडा रहे वर्तमान में नगर पालिका बयाना हिण्‍डौन-भरतपुर मार्ग के पास पंचायत समिति के पीछे दमदमा रोड पर स्थित है तथा आमजन की पहुॅच में है बयाना कस्‍बे की वर्तमान जनसंख्‍या 38502 है तथा यह लगभग 10.00 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है बयाना कस्‍बा महाराजा वाणासुर द्वारा बसाया गया था पूर्व में वाणासुर नगरी के नाम से ही जाना जाता था एवं बाद में इसका नाम बदलते-बदलते बयाना पड गया उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार बयाना कस्‍बा 800 वर्ष पूर्व का बसा हुआ है बयाना नगर में वाणासुर की पुत्री ऊषा के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है

: :
Website last update: 27/10/2015 01:01:23
You are visitor No :-