Organizational Chart

Organizational Chart

बयाना क्षेत्र में मुख्‍य तीन प्रकार के बाजार हैं :-  1. खुदरा 2. थोक 3. विशिष्‍ट

1. खुदरा बाजार :- वर्तमान में बयाना कस्‍बा में सभी सामग्री/वस्‍तुओं का खुदरा बाजार छोटा बाजार, गॉधी चौक से लाल दरवाजा तक बना हुआ है जिनसे नागरिकों की दैनिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति होती हैं

2. थोक :- वर्तमान में बयाना कस्‍बे में किराना के सामान की थोक मण्‍डी बजरिया रोड एवं गणेशी मार्केट में स्थित हैं बयाना में कृषि उपज मण्‍डी बजरिया रोड पर भरतपुर जिले की सी श्रेणी की मण्‍डी है यह मण्‍डी करीब 20 एकड भूमि में स्‍थापित की गई है मण्‍डी में थोक व्‍यापार की 50 दुकानें हैं इसके अतिरिक्‍त अन्‍य जन सुविधायें है बयाना नगर में स्‍टेशन रोड बजरिया पर सब्‍जी मण्‍डी व फल मार्केट है

3. विशिष्‍ट सामान :- बयाना कस्‍बे में सरसाें के तेल का थोक व्‍यापार है तथा कृषि क्षेत्र में सरसों का थोक व्‍यापार होता है इसके अतिरिक्‍त किराने के सामान का थोक व्‍यापार होता है एवं बयाना क्षेत्र में रीको इण्‍डस्‍ट्रीज एरिया में बंशी पहाडपुर के लाल पत्‍थरों का बडा व्‍यापार है यहॉ के श्रमिक एवं व्‍यवसायी इसी व्‍यापार पर निर्भर हैं

: :
Website last update: 27/10/2015 01:01:23
You are visitor No :-