कार्यालय नगर पालिका मण्डल,केकड़ी जिला-अजमेर, (राज.)
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के संबंधित सूची
1 लोक सूचना अधिकारी का नाम - श्रीमती सीता वर्मा
2 पद का नाम - अधिशासी अधिकारी
3 मोबाईल नम्बर - 7737662303
4 प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम - श्री अनिल मित्तल
5 पद का नाम - अध्यक्ष न.पा.केकड़ी
6 मोबाईल नम्बर - 9928021482
सूचना प्राप्त करने हेतु प्रक्रियाः-
1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 10 रू. जरिये पोस्टल आॅर्डर या अन्य रूप से जमा कराना आवश्यक होगा।
2. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने की समावधि 30 दिवस है।
3. निर्धारित समय में सूचना प्राप्त नहीं होने या लोक सूचना अधिकारी की सूचना से संतुष्ट नहीं होने पर निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील प्रस्तुत की जा सकती है।
लोक सूचना अधिकारी
अधिशाषी अधिकारी
नगरपालिका केकड़ी