Organizational Chart

Organizational Chart

नदबई क्षेत्र में मुख्य 3 प्रकार के बाजार हैं:- (1) खुदरा  (2) थोक  (3) विशिष्ट

1. खुदरा बाजार:- वर्तमान में नदबई कस्बा में सभी सामग्री/वस्तुओं का खुदरा बाजार कटरा मण्डी/सुपर बाजार/नगर रोड, कुम्हेर रोड, हलैना रोड, भरतपुर रोड आदि पर फुटकर दुकानें है। जिनसे नागरिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ती होती है।

2. थोक:- वर्तमान में नदबई कस्बे में किराना के सामान की थोक मण्डी कटरा में स्थित है। नदबई में कृषि उपज मण्डी भरतपुर रोड पर भरतपुर जिले की सी श्रेणी की महत्वपूर्ण मण्डी है। यह मण्डी करीब 61 एकड भूमि में स्थापित की गई है। मण्डी में थोक व्यापार की 67 दुकानें हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जन सुविधायें हैं। नदबई नगर में हलैना रोड पर छोटी सब्जी मण्डी व फल मार्केट है।

3. विशिष्ट सामान:- नदबई कस्बा में सरसों के तेल का थोक व्यापार है तथा कृषि क्षेत्र में सरसों का थोक व्यापार होता है। इसके अतिरिक्त किराने के सामान का थोक व्यापार होता है।

: :
Website last update: 14/02/2022 03:13:00

Visitor counter : visitor counter