Birth Certificate

1. घर पर हुए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का बनवाने हेतु:-                                 

    (i) जन्म दिनांक से 21 दिवस के अन्दर बनवाया जाता है तो वह निःशुल्क बनाया जाता है।

    (ii) जन्म होने के 21 दिवस के उपरान्त और 30 दिवस के अन्दर बनवाया जाता है तो 1/- रूपये बिलम्ब शुल्क के साथ बनाया जाता है।

    (iii) जन्म होने के 30 दिवस के उपरान्त और 1 वर्ष के अन्दर की अवधि में बनवाया जाता है तो सांख्यिकी विभाग का अनुज्ञा पत्र व 1/- रूपये बिलम्ब शुल्क के साथ बनाया जाता है।
    (iv) जन्म होने के 1 वर्ष के उपरान्त कभी भी बनवाया जाता है तो श्रीमान् तहसीलदार महोदय का अनुज्ञा पत्र व 1/- रूपये बिलम्ब शुल्क के साथ बनाया जाता है।

2. अस्पताल में हुए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु :- एक आवेदन पत्र मय माता पिता के दस्तावेजों के पालिका में प्रस्तुत करने पर बनाया जाता है। आवेदन पत्र बेव साइट पर उपलब्ध है।

: :
Website last update: 14/02/2022 03:13:00

Visitor counter : visitor counter