Organizational Chart

Organizational Chart

वैर क्षेत्र में मुख्‍य 3 प्रकार के बाजार है:- (1) खुदरा (2) थोक

  1. खुदरा बाजार :- वर्तमान में वैर कस्‍बा में सभी सामग्री/वस्‍तुओं का खुदरा बाजार सब्‍जी मण्‍डी/अनाज मण्‍डी/भुसावर-वैर-बयाना रोड़/कुम्‍हेर रोड़, हलैना रोड, भरतपुर रोड़ आदि पर फुटकर दुकानें है। जिनसे नागरिकों की दैनिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति होती है।
  2. थोक :- वर्तमान में वैर कस्‍बा में किराना के सामान की थोक मैन मार्केट में स्थित है। वैर में कृषि उपज मण्‍डी भुसावर-वैर-बयाना रोड पर भरतपुर जिले की डी श्रेणी की महत्‍वपर्ण मण्‍डी है। यह मण्‍डी करीब 1 एकड भूमि में स्‍थापित की गई है। मण्‍डी में थोक व्‍यापार की 27 दुकानें हैं। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य जन सुविधाऐं हैं। वैर छोटी सब्‍जी मण्‍डी व फल मार्केट है।
: :
Website last update: 27/10/2015 01:06:40
You are visitor No :-