Recruitment
राजस्थान नगर पालिका (प्रशासनिक एवं तकनिकी) सेवा नियम १९६३ एवं नगर पालिका नगर पालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा निायम १९६३ के प्रावधानों के अंतर्गत एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम २०१४. के अंतर्गत राज्य की नगर निकायों में विभिन्न संवर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा २०१५ के लिए इच्छुक, निर्धारित योग्यता धारी अभियर्थियों से ऑन लाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं ।