About Us
1. संस्था की संक्षिप्त जानकारी (About US)
- राज्य की आवासीय समस्या के निराकरण हेतु दिनांक 24 फरवरी 1970 को राजस्थान आवासन मण्डल एक्ट संख्या-4, वर्ष 1970 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा मण्डल की स्थापना की गई थी वर्तमान में मण्डल का मुख्यालय जयपुर एवं वृत कार्यालय जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में स्थित है।
- राजस्थान आवासन मण्डल ने पिछले 51 वर्षों में राज्य के 67 शहरों / कस्बों में माह Upto December-2021 तक उच्च आय वर्ग (HIG) के 22461, मध्यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35858 मध्यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 42831 अल्प आय वर्ग (LIG) के 71632 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 83998 कुल 256780 आवासों का निर्माण शुरू कर कुल 249187 आवास पूर्ण किये।
राजस्थान आवासन मण्डल का नेटवर्कः

- मण्डल द्वारा निर्मित कुल आवासों में से 60 प्रतिशत से अधिक आवास आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग व अल्प आय वर्ग के लिये निर्मित कर आवंटित किये गये हैं।
- निर्मित आवासों में से मण्डल द्वारा अब तक उच्च आयवर्ग (HIG) के 21912 मध्यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35473 मध्यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 41557 अल्प आयवर्ग (LIG) के 68572 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 80761 कुल 248275 आवासों का आवंटन कर कुल 235707 आवासों का भौतिक कब्जा आवंटियों को दिया जा चुकाहै।
- मण्डल द्वारा विकसित की गई सभी योजनाओं में आवश्यक मूल भूत सुविधाऐं यथा पक्की, सड़क, बिजली, पानी एवं सीवर लाईन, सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था, पार्कों आदि का विकास एवं वाणिज्यिक केन्द्र, स्कूल, हॉस्पिटल, सामुदायिक केन्द्र आदि के लिए स्थान आरक्षित किये गये हैं इनमें कुछ योजनाओं में वाणिज्यिक, दुकानें, प्राईमरी स्कूल, डिस्पेन्सरी, सामुदायिक केन्द्रों का अपने स्तर पर निर्माण किया है तथा वृहद स्तर के स्कूल, हॉस्पिटल एवं सामुदायिक सुविधाओं का निर्माण कार्य हेतु विभिन्न संस्थाओं को भूमि का आवंटन किया जाता हैं।