प्रीमियम आवासीय/व्यवसायिक आवास एवं भूखण्डों का ई-ऑक्शन (JUNE 2022- JULY 2022)

     

अपरिहार्य कारणों से राजस्थान सरकार द्वारा इन्टरनेट बंद किया हुआ है। इस वजह से दिनांक 29/06/2022 को बन्द होने वाली मण्डल की बुुधवार नीलामी योजना के साथ-साथ प्रीमियम आवासीय भूखण्डों का आक्शन, कोचिंग हब आदि को दिनांक 06/07/2022 तक बढाया जाता है।

Note: EMD can only be submit one time per E-Auction :: Auto extension for 5 minutes with unlimited auto extension limit will be available now in e-auction

नोटः बोलीदाता इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि कोई भी गलत बिड सही नहीं कि जायेगी इस स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी बोलीदाता की होगी एवं बयाना राशि (ईएमडी) जब्त कर ली जायेगी। कृप्या ध्यानपुर्वक बिड करें।
शिवाजी नगर (आवासीय), डूंगरपुर (27 से 29 जून 2022) स्वामी विवेकानंद नगर (व्यावसायिक),कोटा (27 से 29 जून 2022) नियम व शर्तें (Hindi )
हाउसिंग स्कीम (आवासीय), परतापुर (27 से 29 जून 2022) स्वामी विवेकानंद नगर (व्यावसायिक),कोटा (04 से 06 जुलाई 2022) नियम व शर्तें(English )
हाउसिंग स्कीम (आवासीय), सागवाड़ा (27 से 29 जून 2022) अरावली विहार (व्यावसायिक), भिवाड़ी (04 से 06 जुलाई 2022)

For Any queries Contact Nodal Officer

(Nodal Officer List)

मुक्ता प्रसाद नगर (आवासीय), बीकानेर (27 से 29 जून 2022) सेक्टर-5 इंदिरा गाँधी नगर (व्यावसायिक), जयपुर (04 से 06 जुलाई 2022) FOR REGISTRATION CLICK HERE
पवनपुरी (आवासीय), बीकानेर (27 से 29 जून 2022) सेक्टर 4 से 7 (व्यावसायिक), भिवाड़ी (04 से 06 जुलाई 2022) officer order (28.01.2014)
office order (23.12.2015)
नई हाउसिंग बोर्ड स्कीम (आवासीय), सूरतगढ़ (27 से 29 जून 2022)   office order (08.06.2020)
office order (25.06.2020)
शिवसिंघपुरा (आवासीय), सीकर (27 से 29 जून 2022)

Process to apply In E-Auction

office order (10.08.2020)
office order (03.09.2020)
आवासीय योजना (आवासीय), चूरू (27 से 29 जून 2022)   Advertisement
समस्त निर्माण पैरामिटर राजस्थान भवन विनियम 2020 के अनुसार
 
Note: व्यवसायिक व रेजिडेंशियल प्रीमियम संपत्ति बड़े प्लॉट ईएमडी व बकाया 13% राशि ऑनलाइन ही जमा होगी आवेदक लॉगइन करके या तो ऑनलाइन पैसा जमा कराएं या वहां से चालान जनरेट करके पैसा जमा कराएं l