ई-नीलामी में भाग लेने हेतु आवश्यक निर्देश
ई-नीलामी में भाग लेने हेतु राजस्थान सरकार Rajasthan single sign on (SSO) की सेवा https://sso.rajasthan.gov.in/signinn पर रजिस्टेंशन अनिवार्य है। SSO पर रजिस्टेंशन के पश्चात् Citizen apps (G2C) में Urban Services में जाकर ई-नीलामी पोर्टल पर आवेदक को अपनी बिडिंग प्रोफाईल आवश्यकतानुसार दसतावेजों एवं सिस्टम द्वारा चाही गई सूचनाओं को अद्यतन (Upload) किया जाना होगा। दस्तावेजों की जाँच के पश्चात् दस्तावेजों के सही पाये जाने पर प्रोफाईल अनुमोदित किया जाता है। दस्तावेजों आदि में कमी रहने पर सिस्टम द्वारा Notification द्वारा सूचित भी किया जाता है, जिसे पूर्ण करने के जिम्मेदारी आवेदक की होगी। अतः आवेदक से अपेक्षा की जाती है क बिड में भाग लेने से पूर्व उक्तानुसार प्रक्रिया समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रोफाईल अनुमोदित होने के पश्चात् ही बोलीदाता बिड प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य होगा।
Auction program Month of March 2023
Urban Improvement Trust Bharatpur
The trust was established by the Government in the year 1981 to achieve its objectives, under Rajasthan Urban Improvement Act 1959. It is responsible for overall development of Bharatpur The trust has been headed by the Public Chairman as well as District Collector with a secretary as executive officer. It consists govt. officials & nominated public persons as trustees
Objectives
- Design Urban Pattern
- Plan the Future of the City
- Improve the existing situation in planned manner
- Utilize the urban land in the best manner
- Acquire the land for urban development
- Plan residential and commercial schemes