Auctions
कार्यालय नगर विकास न्यास, बीकानेर
भव्य नीलामी
न्यास आवासीय व व्यापारिक योजना में आवासीय व व्यापारिक भूखण्ड क्रय करने का सुनहरा अवसर कृपया लाभ उठावें।
स्थानः- अंबेडकर भवन समयः- प्रातः 11ः00 बजे से 1ः00 बजे तक दिनांकः-20.07.2016 से 29.07.2016
Download July 2016 Nilami Document
नीलामी की मुख्य शर्तेंः-
1. नीलामी का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। जिसे आवश्यकतानुसार समय बढाया जा सकेगा।
2. भूखण्डों की नीलामी अम्बेडकर भवन में बुलाई जायेगी।
3. भूखण्डों का माप/क्षेत्रफल घट बढ सकता है।
4. भूखण्ड खरीदने के इच्छुक नीलामी से पूर्व उपरोक्त धरोहर राशि नगद, बैकर, चैक, डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करा कर बोली लगा सकते है।
5. बोलीदाता द्धारा बोली लगाये जाने पर माना जायेगा कि उसको नीलामी की सभी शर्तें स्वीकार है।
6. जिस भूखण्डों को जिस दिन नीलामी में रखे गये है उन भूखण्डों की उसी दिन नीलामी बुलाई जायेगी एवं नीलामी उसी दिन समाप्त हो जायेगी।
7. अंतिम बोलीदाता को भूखण्ड की 1/4 नीलामी राशि मौके पर नगद बैकर चैक, डिमाण्ड ड्राफ्ट से जमा करानी आवश्यक है अन्यथा जमाशुदा धरोहर राशि जब्त करके नीलामी रद्द कर दी जायेगी।
8. भूखण्ड का सैट बैक और निर्माण योग्य क्षेत्र पूर्व में निर्धारित है। जिसको तद्ानुसार रखा जाकर निर्माण स्वीकृति लेकर निर्माण कराया जा सकता है।
9. भूखण्ड की 3/4 राशि अनुमोदन दिनांक के 30 दिवस में जमा करवानी होगी। अन्यथा इस राशि को अगले 30 दिनों में नीलामी स्वीकृत दिनांक से 15 प्रतिषत वार्षिक दर से देय ब्याज से जमा करवायी जा सकती है इसके पश्चात् नीलामी स्वतः ही निरस्त हो जायेगी। जिसकी सूचना अलग से प्रेषित नहीं की जायेगी।
10. नीलामी की कार्यवाही संचालन करने वाले अधिकारी को आवश्यकता अनुसार नीलामी का समय बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है एवं नीलामी स्वतंत्र एवं प्रतियोगीतात्मक नहीं पाये जाने पर नीलामी निरस्त कर सकते है।
11. भूखण्ड की नीलामी के वक्त भूखण्ड जिस हालात में होगा उसी हालात में नीलाम किया जायेगा एवं भूखण्ड का जो माप मौके पर होगा वहीं मान्य होगा।
12. अध्यक्ष नगर विकास न्यास बीकानेर को बिना कोई कारण बताये नीलामी स्वीकृत एवं निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है।
13. नीलामी से क्रय शुदा भूखण्डों पर भूमि निष्पादन नियम 1974 के सभी प्रावधान लागू होंगे एवं भूमि विनियम 2013 के प्रावधान लागू होंगे।
14. नीलामी के संबंधित विस्तृत जानकारी एवं मानचित्र आदि कार्यालय दिवस में कार्यालय समय में कार्यालय में देखा जा सकता है। एवं अन्य जानकारी यू.आई.टी. की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।
वेद प्रकाश महेन्द्र सिंह
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष सचिव
नगर विकास न्यास नगर विकास न्यास
बीकानेर बीकानेर