FAQs ( Frequently Asked Questions and Answers)

नगर विकास न्‍यास चित्‍तौड़गढ़
संस्‍था से सम्‍बंधित सेवाओं के बारे में आमजन की सुविधा हेतु FAQs एवं उतर
S.No
FAQs उतर
1 आधिपत्‍य /कब्‍जा पत्र जारी करना नागरिक सेवा केंद्र से फॉर्म न0 4 प्राप्‍त कर आवश्‍यक दस्‍तावेज  (रजिस्‍ट्री की प्रतिलिपि) संलग्र कर आवेदन सेवा केंद्र में कार्यालय दिवस मे प्रस्‍तुत करे
2 लीज डीड/पटटा जारी करना (नगरीय निकाय के सक्षमता स्‍तर पर ) नागरिक सेवा केंद्र से फॉर्म न0 2 प्राप्‍त कर आवश्‍यक दस्‍तावेज (रजिस्‍ट्री पत्र चालान प्रति पासपोर्ट साइज 3 फोटो ) संलग्‍न कर आवेदन कार्यालय दिवस में नागरिक सेवा केंद्र में प्रस्‍तुत करे
3 दस्‍तावेजों/मानचित्रों की प्रतियां प्राप्‍त करना

नागरिक सेवा केंद्र से फॉर्म न0 12 प्राप्‍त कर आवश्‍यक दस्‍तावेज (शपथ पत्र एवं नकल फॉर्म) संलग्‍न कर आवेदन कार्यालय दिवस में नागरिक सेवा केंद्र में प्रस्‍तुत करे

4

अतिक्रमण हटाना

न्‍यास की अतिक्रमण शाखा में अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन किया जा सकता है

5

अवैध निर्माण

न्‍यास की अतिक्रमण शाखा में अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन किया जा सकता है

6

भवन मानचित्र अनुमोदन / भवन निमाण स्‍वीकृति  

न्‍यास सेवा केंद्र से फॉर्म 7 प्राप्‍त कर आवश्‍यक दस्‍तावेज,   (Site Plan Type Design) मानचित्र की 4 प्रतिया तथा नगरीय कर जमा की प्रति , संलग्‍न कर आवेदन नागरिक सेवा केंद्र में कार्यालय दिवस में प्रस्‍तुत करे
7
भू-खण्‍डो का पूनर्गठन / उप विभाजन न्‍यास सेवा केंद्र से फॉर्म 12 प्राप्‍त कर आवेदन कार्यालय दिवस में नागरिक सेवा केंद्र में प्रस्‍तुत करे
8
ट्री-गार्ड अभी न्‍यास द्वारा ट्री-गार्ड जारी नही किये जा रहे हैा
9
भूमि आवंटन (नीति 2015) के अनुसार न्‍यास में उपस्थित होकर सामान्‍य शाखा से निर्धारित फॉम प्राप्‍त कर आवेदन किया जा सकता है
10
अग्रिम/अमानत/धरोहर राशि की वापसी/भुगतान निन्‍तमदरदाता के अतिरक्‍त शेष निविदा दातो कि राशि का चैक वापिस किया जा सकता हैा  
11 कार्य के भुगतान कि राशि कार्य को प्रमाणित करने के बाद कार्य की राशि का भुगतान किया जा सकता हैा
12 भू-उपयोग परिवर्तन /भू-रूपान्‍तरण (स्‍थानीय स्‍तरीय ) न्‍यास की नियोजन शाखा में आवेदन कर निर्धारित समय सीमा में भू-उपयोग परिवर्तन/भू-रूपान्‍तरण करवाया जा सकता हैा
13 कार्मिक की शिकायत न्‍यास के नागरिक सेवा केंद्र में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया जा सकता हैा
14 कार्मिक सेवा संबंधित प्रकरण न्‍यास के नागरिक सेवा केंद्र में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया जा सकता हैा
: :
Website last update: 14/09/2023 10:43:00
You are visitor No :-