UIT at a glance
नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़ का गठन दिनांक 10.04.2013 को हुआ है।
अधिसूचना दिनांक 01.04.2014 से तहसील चित्तौड़गढ़ के 32 एवं तहसील गंगरार के 05 राजस्व ग्राम सहित कुल 37 ग्राम नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित किये।
चित्तौड़गढ़ का मास्टर प्लान 2025 (द्वितीय संषोधित) दिनांक 08.11.2021 को अनुमोदित हुआ।
जोनल प्लान - नगरीय क्षेत्र के 5 जोन के जोनल प्लान तैयार किये जाकर दिनांक 25.11.2021 को अधिसूचित करा लिये गये हैं।