UIT

चितौडगढ का मास्टर प्लान 2001-2025 राज्य सरकार की अधिसूचना प. 10(13) नविवि/3/81जयपुर दिनांक 19 जुन 2012 से प्रभाव में आ चुका है । मास्टर प्लान 2005-2025 का संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तावित है। चितौड़गढ़ नगर विकास न्यास की वेबसाईट के निर्माण का उद्देश्य जन सामान्य को न्यास की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराना है। समय-समय पर इसमें सुधार किया जाता रहेगा एवं नई जानकारीयां उपलब्ध कराई जाती रहेगी। चितौड़गढ नगर विकास न्यास आपसे सहयोग एवं सुझावों की अपेक्षा रखता है।
